कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल के अपकमिंग शो का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ था। शो का नाम ‘फैमिली विद कपिल शर्मा’ होगा। इसके अलावा कपिल एक और वजह से चर्चा में आ गए हैं
हाल ही में कपिल अपने शहर अमृतसर में बाइक लेकर निकले। रात के अंधेरे में जैकेट और टोपी लगाए कपिल सड़क पर घूम रहे हैं। कपिल बाइक चलाते हुए कैमरे पर अपने गुजरे हुए वक्त को याद कर रहे हैं। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो कपिल ट्रोल हो गए।
दरअसल, लोगों ने उन्हें बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ट्रोल किया। कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- सर जी हेलमेट नहीं है.. संभालो मीडिया को। एक अन्य यूजर ने लिखा- सर हेलमेट पहनिए। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने उन्हें हेलमेट लगाने की सलाह दी है।
एक यूजर ने लिखा- नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा है… भाई किसकी उठा ली? कपिल के इस वीडियो में कई भद्दे कमेंट भी हैं जिनमें कपिल को हेलमेट लगाने की बात कही गई है। कपिल के इस वीडियो को 2 घंटे में 2 लाख लोगों ने देखा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal