ट्रांस हिंडन में इनदिनों लूट, झपटमारी और चोरी काफी बढ़ गई है। इस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यह भी तब जब जिले में रात के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल रहता है। उस पर जब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन होने लगा है।
खुल रही पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल
पुलिस की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग हो रही है। सड़कों पर पुलिस गश्त कर रही है। वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान जगह-जगह बैरियर, बस, जेसीबी आदि लगाकर रास्ते बंद किए जाते हैं। दिल्ली व नोएडा की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात रहता है। इन सबको धता बताकर लुटेरे लूट और चोर चोरी कर फरार हो रहे हैं। इससे पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान शराब व गांजा तस्करी, चोरी, झपटमारी सहित अन्य मामलों में जेल में बंद बदमाशों को पैराेल पर छोड़ा गया था। इनदिनों बढ़े अपराध में इनका हाथ होना सामने आ रहा है। कई ऐसे बदमाश पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किए गए हैं। पुलिस ऐसे बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। जेल से आने के बाद उनकी गतिविधियां पर नजर रख रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया है कि लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। उस पर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही और बदमाश पकड़े जाएंगे।
पूर्व में हुईं प्रमुख लूट व झपटमारी की घटनाएं
- 9 जुलाई को करन गेट पुलिस चौकी के पास कारोबारी अनवर मलिक से फार्च्यूनर कार व अन्य सामान लूटा।
- 3 जुलाई को लुटेरों ने लाजपत नगर में पद्मा से चेन लूटी।
- 2 जुलाई को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में गरिमा पांडेय व रिचा सिंह से चेन लूटी।
- 29 जून को लुटेरों ने वसुंधरा सेक्टर-एक में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रजत रानी आर्य से चेन लूटी।
- 28 जून को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में वैशाली से चेन लूटी।
- 6 जून को लुटेरों ने शालीमार गार्डन में मनमोहन नौटियाल से चेन लूटी।
चोरी की प्रमुख घटनाएं
- 15 जुलाई को वैशाली सेक्टर-छह में ए टू जेड डिपार्टमेंटल स्टोरी में 30 हजार रुपये नकद व 20 हजार के सामान चोरी।
- 15 जुलाई को वसुंधरा सेक्टर-11 में नागा जी मेडिकल स्टोर में तीन हजार रुपये चोरी।
- 8 जुलाई को राजीव कॉलोनी में शोभनाथ की दुकान में आठ हजार रुपये की चोरी।
- 6 जुलाई को वसुंधरा सेक्टर-दो सी स्थित डिपार्टमेंट स्टोर में 14 हजार नकद व महंगे सामान चोरी।
- 6 जुलाई को राजीव नगर स्थित मनवीर के मकान का ताला तोड़कर आठ लाख की चोरी।
- 19 जून को वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित नितिन की किराना स्टोर का ताला तोड़कर 30 हजार नकद व सामान चोरी।
- 17 जून को वसुंधरा सेक्टर-10 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में लाखों की चोरी।