हिंदू धर्म में कई पौधों के बारे में बताया गया है जो बहुत शुभ होते हैं. ऐसे में आज हम आपको रातरानी के पौधे की खूबियां बताने जा रहे हैं. जी दरअसल रातरानी को चाँदनी नाम से भी जाना जाता है और
कहते हैं कि इसके फूल की खुशबू बहुत अच्छी होती है जो मन को सुकून से भर देती है. यह बहुत तेज होती है और दूर तक जाती है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं रातरानी के कुछ चमत्कारी लाभ,

* कहा जाता है रातरानी के फूलों की खुशबू एक शांत और पॉजिटिव वातावरण बनाती है. इसे घर में रखने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
* कहते हैं रातरानी की खुशबू सूंघने से तनाव कम होता है और इसकी सुगंध से टेंशन, डर और घबराहट भी कम होती है.
* कहा जाता है रातरानी के फूलों का गजरा बालों में लगाने से मन हमेशा प्रसन्न रहता है. इसी के साथ मन में पॉजिटिव ख्याल आते हैं. इसी के साथ महिलाओं को रातरानी के फूलों का गजरा जरूर लगाना चाहिए.
* बहुत कम लोग जानते हैं रातरानी के फूलों का इत्र भी बानाया जाता है और इसके इत्र को सुंगने और लगाने से एक ताजगी का एहसास होता है. इसे लगाने से मूड फ्रेश हो जाता है.
* कहा जाता है रातरानी की खुशबू मन और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ती है और इसे नियमित रूप से सूंघते रहने से मन में पॉजिटिव थिंकिंग आती है. इसी के साथ नेगेटिव सोच भाग जाती है और इंसान के सभी काम अच्छे होने लगते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal