एसजीपीजीआइ ने रोबोटिक सर्जरी की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। ऐसे में शल्य क्रिया की विश्व की आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल करने वाला प्रदेश का प्रथम संस्थान बन गया है। वहीं सिर्फ सुपर स्पेशलियटी सर्जरी करने वाला देश का पहला इंस्टीट्यूट बना। एसजीपीजीआइ में गत दस वर्षों से रोबोटिक सर्जरी के लिए प्रयास किया जा रहा था। वहीं शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने रोबोटिक सर्जरी व लीनियर एक्सीलरेटर मशीन का मरीजों को तोहफा दिया।