राज्य सरकार ने प्रदेश में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे। छात्र माता-पिता की सहमति से मार्गदर्शन के लिए स्कूल आ सकेंगे। गृह विभाग ने शनिवार को सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।

ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी। राज्य सरकार ने क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूल विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी।
तब उस दौरान स्कूल संचालन के बारे में यह निर्णय लिया गया था। इतना ही नहीं, स्कूल खुलने पर छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों को बनाए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
10वीं और 12वीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं नियत समय पर ही होंगी। इस वजह से दोनों कक्षाओं में एक सप्ताह बाद नियमित शैक्षणिक सत्र संचालित करें।
9वीं और 11वीं की कक्षाएं उपलब्ध स्थान के अनुसार लगेगी। विद्यार्थियों को सप्ताह में कितने दिन बुलाना है, यह निर्णय स्कूल प्रशासन का होगा।
आवश्यकतानुसार एक क्लास को दो सेक्शन में बांटा जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन हो सके। जिला कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal