राज्यसभा में पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की तरफ से कृषि कानूनों पर मोर्चा संभाल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को उसका घोषणा पत्र याद दिलाया। पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें जुबान बदलने की आदत बदलनी होगी।

देश के साथ यह खिलवाड़ कब तक चलेगा। संबोधन के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस के अपने पुराने साथियों को भी सुनाया। आपातकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के अनुरोध पर पूरी जनता ने स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन किया।
शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘हम यहां इसलिए आए हैं ताकि हम इस मुद्दे (किसानों के विरोध) पर संसद में चर्चा कर सकें। स्पीकर हमें इस मुद्दे को उठाने नहीं दे रहे हैं। अब सभी पक्ष इस बात का विवरण देंगे कि यहां क्या हो रहा है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal