राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम भारत और वेस्टइंडीज की टीमें होंगी आमने सामने

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम को खेला जाना है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच में दोनों ही टीमों का इरादा जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करने का होगा। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज में टीम का क्लीन स्वीप किया है। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी।

इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। नियमित ओपनर शिखर धवन चोटिल हैं जिसकी वजह से राहुल को इस भूमिका में मैदान पर उतारा जा सकता है। इस मुकाबले में लंबे समय बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी साथ गेंदबाजी करती नजर आ सकती है।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच मुकाबला ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है।

कितने बजे से शुरू होगा पहला टी20 मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 6.30 पर किया जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com