राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 145 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर स्थायी भर्तियां की जाएंगी।

जूनियर लीगल ऑफिसर, कुल पद : 145
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार। ग्रेड पे 3600 रुपये।
आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 150 से 350 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा।
वेबसाइट : www. rpsc.rajasthan.gov.in
असिस्टेंट इंजीनियर के पद भरे जाएंगे
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 18 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों को राज्य के लघु जल संसाधन विभाग के लिए भरा जाएगा।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।
आवेदन शुल्क : पदों के अनुसार 200 से 750 रुपये।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 26 सितंबर 2019
वेबसाइट : www.bpsc.bih.nic.in
सिविल जज के 68 पदों पर नियुक्तियां
गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 68 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को नियमित आधार पर भरा जाएगा।
योग्यता : एलएलबी डिग्री के साथ बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन में हो।
वेतनमान : 27,700 से 44,850 रुपये। अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 500 से 1000 रुपये।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2019
वेबसाइट : gujarathighcourt.nic.in/
ध्यान दें :इस कॉलम के तहत प्रकाशित सूचनाएं विभिन्न स्रोतों से जुटाई जाती हैं। आवेदन करने और शुल्क जमा करने से पहले इसकी पड़ताल कर लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal