राजस्थान : राम मंदिर निर्माण, कांग्रेस पार्टी के छात्र सगठंन NSUI ने चंदा जुटाना शुरू किया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस पार्टी के छात्र सगठंन NSUI ने भगवा झंडा थाम कर चंदा जुटाना शुरू किया है. राजस्थान के जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में ABVP की तरह ही निधि समर्पण अभियान में शामिल होकर ना केवल चंदा जमा किया, बल्कि जोर शोर से राम नाम के नारे भी लगाए. ABVP ने कांग्रेस के छात्र संगठन के इस बदले हुए रूप पर खुशी जताते हुए कहा कि इस पावन काम में जो भी जिस तरह से सहयोग देने की कोशिश करेगा, वह उसका स्वागत करेगी.

हाथों में अपने संघटन झंडे के साथ भगवा झंडा थामे और राम नाम का जयघोष करते NSUI छात्रों को देखकर सभी चकित रह गए. हर कॉलेज में जाकर संगठन के लोग “1 रुपया राम के नाम” अभियान के जरिए चंदा जमा कर रहे हैं. इनके हाथों में दो निधि संग्रहण पत्र भी हैं, जिन पर राम नाम लिखा है और हर व्यक्ति से ये कम से कम 1 रुपया देने की अपील भी कर रहे हैं.

NSUI के इन छात्रों का कहना है की जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित कई लोग राम के नाम पर महज राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में उनकी यह पहल राम मंदिर के निर्माण से सभी लोगों को जोड़कर उनकी भागीदारी तय करने की एक ईमानदार पहल है.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर को लेकर किए जा रहे चंदे को लेकर कहा कि राजस्थान में NSUI राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही होगी, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का स्टैंड नहीं है. दिल्ली के स्तर पर राम मंदिर के लिए कांग्रेस की चंदा इकट्ठा करने की कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा, “मुझसे संपर्क किया गया था लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया. मेरे लिए धर्म मेरी व्यक्तिगत आस्था और निजी मामला है. कांग्रेस पार्टी के तौर पर सेक्युलर है. बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर कई बार चंदा इकट्ठा किया है. राम मंदिर के चंदे के लिए बीजेपी ठेकेदार बन चुकी है. कांग्रेस इसमें सुधार नहीं बनेगी. चंडीगढ़ में मेरे घर के पीछे मंदिर बनाने में मैंने और मेरे परिवार ने बड़ा सहयोग किया है लेकिन पार्टी के तौर पर कांग्रेस का चेहरा सेक्युलर है और सेक्यूलर रहेगा.”

जब NSUI छात्रों को कॉलेज कैंपस में चंदा इकट्ठा करने की खबर मिली तो ABVP छात्र सगठंन से जुड़े छात्र पूरे दलबल के साथ उसी जगह पर जा पहुंचे. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी और ABVP ने भी दावा करना शुरू कर दिया कि वह तो पिछले एक महीने में निधि संग्रहण अभियान में जुटी हुई है. ABVP छात्रों ने कहा कि अब तक वे 17 लाख रुपए तक निधि संग्रहण कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि राम नाम से हमेशा बचने वाली NSUI को भी अब भगवा झंडा थामने से कोई गुरेज नहीं है.

ABVP के प्रदेश मंत्री होशियार मीना ने कहा, “हमारी बड़ी कामयाबी ही है कि आज कांग्रेस विचारधार वाले संगठन के लोग भी भगवा झंडा थाम रहे हैं. वैसे हर हिन्दुस्तानी को राम मंदिर निर्माण में भागदारी निभाने का पूरा अधिकार है. अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं होगी. बस चाहते हैं कि ईमानदारी से यह कोशिश करें. हम तो पिछले 2 महीने से लगातार निधि संग्रहण का काम कर ही रहे हैं और अब तक 17 लाख रुपए इकट्ठा हुए हैं, जिसका हमारे पास पूरा हिसाब है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com