राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर आवेदन का आज है आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) की ओर से जेई और जूनियर केमिस्ट के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 20 फरवरी, 2025 को आखिरी तारीख है। आज के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे RVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://energy.rajasthan.gov.in/ जाकर फॉर्म भर दें।

RVUNL JE Bharti 2025: राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 30 जनवरी, 2025

राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 फरवरी, 2025

RVUNL JE Bharti 2025: राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए देनी होगी 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करे वाले सामान्य श्रेणी के आवेदकों को बतौर शुल्क 1000 रुपये देना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। सूचना में यह भी कहा गया है कि, एक पद के लिए कैंडिडेट्स को एक से अधिक एप्लीकेशन फाॅर्म नहीं जमा करना चाहिए। अगर कोई अभ्यर्थी ऐसा करता है तो उसका ठीक ढंग से भरा हुए एक आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।

Rajasthan Junior Engineer-I and Junior Chemist Recruitment 2025: 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधितम एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

RVUNL JE Bharti 2025: राजस्थान जूनियर इंजीनियर और केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले कैंडिडेट्यस को आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/home पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, “राजस्थान की राज्य बिजली कंपनियों में सामान्य भर्ती 2024-25” पर क्लिक करें। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें और सबमिट करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। इससे इतर हाल ही में राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन और 12वीं के लेवल रिजल्ट की घोषणा की गई। बारहवीं कक्षा के लेवल के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल् पर विजिट करना चाहिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com