आज शाम मुंबई इंडियंस की टीम के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी। राजस्थान के खिलाफ आज के मुकाबले में मुंबई की टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। वहीं राजस्थान की टीम दो बदलाव कर सकती है। खराब फॉर्म से गुजर रहे अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा की जगह यशस्वी जायसवाल को और गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण आरोन को मौका दिया जा सकता है।
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक करेंगे तो मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन होंगे। नीचले क्रम में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या पर रहेगी। स्पिन गेंदबाजी में राहुल चाहर के साथ क्रुणाल पांड्या की जोड़ी नजर आएगी तो तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिंसन के हाथों रहेगी।
राजस्थान की बता करें तो ओपनिंग जोड़ी कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर की होगी। वहीं मिडिल आर्डर में संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा या यशस्वी जायसवाल और रियान पराग होंगे। तेजी से रन बनाने के लिए नीचले क्रम में टॉम कुर्रन और राहुल तेवतिया हैं। स्पिनर की बात करें तो श्रेयस गोपाल और तेवतिया हैं। तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ जयदेव उनादकट या वरुण आरोन में कोई एक साथ होगा।
मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा या यश्स्वी जायसवाल, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, टॉम कुर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट या वरुण आरोन