अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही उत्तर प्रदेश में इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी के तहत बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोगों को योग मुद्राओं की प्रैक्टिस कराई. राजभवन में यह योगाभ्यास कार्यक्रम सहारनपुर के रहने वाले योगगुरु भारत भूषण के सुझाव पर रखा गया था और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ भूषण भी मौजूद थे.

भूषण ने बताया कि मई के आखिरी हफ्ते में राज्यपाल से हुई शिष्टाचार भेंट में जैसे ही उनको यह सुझाव दिया गया, तो उन्होंने उन्हे राजभवन परिसर में ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने को कहा. आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी के मुताबिक, इस योगाभ्यास में योगाचार्य स्वामी रामदेव, योगाचार्य चिन्मय पाण्डया सहित विभिन्न योग संस्थानों के अलावा राज्य के सारे मंत्रियों, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में योग का विशाल कार्यक्रम होना, जिसमें इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले यूपी का राजभवन अपने प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कराने वाला देश का पहला राजभवन बन गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा योग शिविर में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी रहे. इनके अलावा कई स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal