राजधानी में कोरोना : संक्रमण की दर में आया बड़ा उछाल सक्रिय मामले 20000 के करीब पहुचे

दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना की संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले एक दिन में छह फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर सामने आई है जोकि इस साल में पहली बार है। इसके अलावा एक दिन में 20 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 90201 सैंपल की जांच में 6.10 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते मंगलवार को यह दर 4.98 फीसदी थी।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 5506 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 20 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है। इनके अलावा 3363 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया। इसी के साथ ही कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 690568 हो चुकी है जिनमें से 659980 अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं लेकिन 11,133 लोगों की जान जा चुकी है।

राजधानी में हर दिन सक्रिय मामले बढने का सिलसिला जारी है। यह आंकड़ा अब 19455 तक पहुंच गया है जिनमें 10048 मरीजों को उनके घरों में आइसोलेशन पर रखा गया है। इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। अब दिल्ली के 3708 इलाके कोरोना संक्रमण की वजह से सील किए जा चुके हैं।

विभाग के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद राजधानी में आरटी पीसीआर जांच को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले एक दिन में 52 हजार से अधिक सैंपल की जांच आरटी पीसीआर के जरिए हुई है। हालांकि 37 हजार सैंपल की जांच एंटीजन किट्स के जरिए भी की गई। हालांकि इनमें से कितने लोगों की एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आने और लक्षणों के आधार पर दोबारा जांच करने का आंकड़ा विभाग ने नहीं दिया है। कुल मिलाकर अभी दिल्ली में स्थितियां काबू में नजर नहीं आ रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com