राजधानी दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है। बृहस्पतिवार सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे के साथ हुई। आसमान में स्मॉग की चादर दिखाई दी। कई क्षेत्रों में जहरीली स्मॉग की मोटी परत छाई रही। इसके चलते दृश्यता कम रही। आनंद विहार समेत कई इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।
सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, इलाके के आस-पास एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 415 है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। सीएक्यूएम (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन लागू है।
आरके पुरम इलाके की तस्वीरें समान हालात दिखा रही हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, यहां AQI 374 है, जिसे बहुत खराब कैटेगरी में रखा गया है। CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
सुबह इंडिया गेट के आसपास जहरीले स्मॉग की परत देखने को मिला। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, इलाके के आसपास एक्यूआई 344 दर्ज किया गया है, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा गया है। वहीं अक्षरधाम इलाके एक्यूआई 416 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। आनंनद विहार में एक्यूआई 416, विवेक विहार में एक्यूआई 412, आईटीओ में एक्यूआई 397, द्वारका में 361, चांदनी चौक क्षेत्र में एक्यूआई 387, इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 344 दर्ज की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal