राजधानी भोपाल में फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन

राजधानी भोपाल में खेल महोत्सव के समापन पर रविवार को सुबह फिट इंडिया साइकिल रैली निकाली गई। शहर भर से सैकड़ों साइकिलिस्टों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली में खेल मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भी भाग लिया।

राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रविवार को खेल महोत्सव का समापन हुआ। फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने के संदेश के साथ फिट इंडिया साइकिल रैली निकाली गई। शहर भर से सैकड़ों साइकिलिस्टों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली में खेल मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भी भाग लिया।

5 किलो मीटर लंबे मार्ग पर निकाली साइकिल रैली
साइकिल रैली का नेतृत्व मंत्री विश्वास सारंग ने किया। सुबह वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा से शुरू होकर यह रैली 5 किलोमीटर लंबे मार्ग से होते हुए लेक व्यू वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी तक पहुंची। इस दौरान प्रतिभागियों ने ‘स्वस्थ रहो-आगे बढ़ो’ का संदेश दिया। रैली में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों मौजूद रहे। मंत्री और संसद ने साइकिल चलाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।

वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में जल क्रीड़ा का आयोजन
रैली के समापन पर वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शानदार आयोजन हुआ। यहां खिलाड़ियों ने बड़े तालाब में अपने खेल कौशल का रोमांचक प्रदर्शन किया। कायकिंग, कैनोइंग, स्लैलम और सेलिंग जैसी प्रतियोगिताओं को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। जल क्रीड़ा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने राजधानी में खेल महोत्सव के समापन को यादगार बना दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com