मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान होने के बाद दिग्विजय सिंह चौथे चरण की सीटों पर एक्टिव हो गए है। अपने संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में मंगलवार को मतदान से निवृत्त होने के बाद दिग्विजय सिंह गुरुवार को शिवगढ़ सैलाना और रतलाम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और उनको सक्रिय करेंगे।
राजगढ़ से चुनाव लड़ने के चलते दिग्विजय सिंह अपने गढ़ में ही कैद हो गए थे। वे पहले, दूसरे और तीसरे चरणें के चुनाव में राजगढ़ के अलावा दूसरे सीटों पर कांग्रेस के प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे। अब दिग्विजय सिंह गुरुवार से चौथे चरण की सीटों पर कांग्रेस का प्रचार तेज करेंगे।
वहीं, छिंदवाड़ा में पहले चरण में चुनाव होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी सीटों पर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने होशंगाबाद और बैतूल सीटों पर दो-दो सभाओं को संबोधित किया, लेकिन उसके बाद वे पार्टी के प्रचार में एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
