कोरोना ने भले ही देश के सिनेमा घरों को बंद करवाया हो लेकिन अब सिनेमा घरों में बहार बहुत जल्द लौटने वाली है. सरकार ने सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है और अब फिल्म मेकर अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में लाने के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘रूही अफजाना’ मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली है.
एक पोर्टल की खबर की मानें तो दिनेश विजान के निर्देशन में बनी ये फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है. वहीं पहले इस जगह अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को रिलीज होना था लेकिन अब इस फिल्म की खबर सामने आई है. जिस वजह से अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अप्रैल में रिलीज होगी.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि ”’रूही अफजाना’ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की लाइन पर ही बनी है और माना जा रहा है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब होगी.’ यह फिल्म दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का दूसरा पार्ट है. इसकी पहला पार्ट ‘स्त्री’ थी जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. ‘स्त्री’ में राजकुमार राव ही लीड रोल में हमें नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं. दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. जहां इस फिल्म को सिनेमा से ज्यादा टीवी पर पसंद किया गया. जिसके बाद दिनेश विजान ने इस के दूसरे भाग के बारे में सोचा था.
जो अगले महीने रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर बात चल रही है. फिल्म का नाम ‘भेड़िया’ है और इसमें वरुण धवन के साथ कृति सैनन नजर आएंगी.
बात करे ‘रूही अफजाना’ की तो इस फिल्म में हमें वरुण शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म को लेकर अभी मेकर्स ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया की खबरों के बाद जरूर मेकर्स इस फिल्म को लेकर कोई न्यूज आउट करेंगे. जिसकी जानकारी हम आपको समय समय पर देते रहेंगे.
जाह्नवी फिल्मों की शूटिंग के दौरान बीच-बीच में मौज-मस्ती करने में यकीन रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी से अपनी कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. इन वीडियोज में से एक में वह ई-रिक्शा चलाती नजर आ रही हैं. क्रू के सदस्य यात्रियों की सीटों पर बैठे नजर आ रहे हैं. जाह्नवी ई-रिक्शा चला रही हैं और यात्री कहते नजर आ रहे हैं कि हमें बचाओ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
