राखी दीपक कलाल से शादी करने जा रहीं हैं और दोनों 31 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में हाल ही में दोनों ने एक प्रेस कॉन्फेंस की थी जहाँ दोनों ने जमकर सुर्खियां हांसिल की. जी हाँ, हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फेंस में दोनों ने ऐसी ऐसी बातें कहीं जो सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान राखी ने दीपक को पतीला तक कह दिया और हद तो तब हो गई जब दीपक ने देश को बलात्कार जैसे अपराध से बचाने का अजीब आइडिया सुझाया.

उन्होंने कहा- ”हम जल्द ही एक डॉल बनाने वाले हैं सिलिकॉन डॉल…उस डॉल का नाम होगा राखी सावंत… राखी सावंत डॉल एक ऐसी डॉल होगी जो युवा लड़कों के लिए कारगर होगी. इसके बाद कभी समाज में कभी बलात्कार नहीं होगा….इससे समाज में हो रहे बुरे कामों पर रोक लगेगी. ये बलिदान मेरी राखी करेगी. इसके बाद राखी ने कहा- हे प्रभु मैं तो पति ढूढ़ रही थी आपने ये क्या भेज दिया… तुम मेरी डॉल बनाकर समाज से बलात्कार करवाओगे. तुम्हें शर्म नहीं आती है कैसे होने वाले पति हो तुम. ”
वहीं प्रेस कॉन्फेंस में दोनों गाली गलौच भी करते दिखे और दीपक कलाल ने ये भी कहा कि- “हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है और इस पर राखी ने दीपक को टोका कि उन्होंने उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए? दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों का कम हो गया.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal