उत्तर प्रदेश के बागपत में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगा। हम टिकैत के साथ हैं। जनपद के सैकड़ों किसान आज गाजीपुर कूच करेंगे।
वहीं देशखाप चौधरी के गाजीपुर कूच करने के एलान के बाद किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बड़ौत में देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के घर हुई बैठक में गाजीपुर कूच का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से किसानों का धरना हटवाने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में पैदल मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुलिस रालोद कार्यालय के सामने से गुजरी तो कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बड़ौत में गुरुवार को नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रही। धरनास्थल पर पड़े सामान को दिन निकलने पर भी हटवाया गया। नगर में जगह-जगह पैदल मार्च किया गया। एडीएम अमित कुमार, एएसपी मनीष कुमार, एसडीएम दुर्गेश मिश्र व सीओ आलोक कुमार दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पैदल मार्च करते हुए रालोद कार्यालय के सामने निकले तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी करने वालों में पूर्व विधायक वीरपाल राठी, पूर्व विधायक डॉ. अजय कुमार, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर, विकास बाछौड़, सुरेश मलिक, सभासद आशुतोष तोमर, बबली तोमर, नीटा, विनोद आदि शामिल रहे।