अगर जनता और शहर की सूरत संवारने वाले अधिकारी मिलकर काम करें तो कोई ताकत नहीं है जो विकास होने से रोक ले। जरूरी यह भी है कि जिम्मेदार विभाग मिलकर शहर में विकास कार्यों के प्लान तैयार करके उन्हें लागू कराएं। सड़क बनाते समय ही सीवर, पेयजल, बिजली, टेलीफोन आदि की लाइनें डालने की व्यवस्था की जाए। कोई भी काम भविष्य की जरूरत को देखते हुए हो। गोमती की साफ-सफाई के साथ उसमें गिरने वाले नालों को रोका जाए।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त हो। अतिक्रमण रोकें, जल संरक्षण पर ध्यान दें। सबका प्रयास होगा तो धीरे-धीरे आपका लखनऊ आपको गौरवान्वित करने वाला शहर बन जाएगा। सबसे जरूरी है जनता से लेकर अफसर तक सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
दैनिक जागरण के माय सिटी माय प्राइड अभियान के तहत शनिवार को आयोजित की गई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का यही निष्कर्ष रहा। कॉन्फ्रेंस का आयोजन दैनिक जागरण कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस सैयद हैदर अब्बास रजा ने की। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया थीं। नगर निगम, एलडीए, लेसा, जल संस्थान के अधिकारियों के अलावा राजधानी के विभिन्न नागरिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर शहर के विकास के उपायों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।