अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग खूब मेहनत करते हैं, पैसा भी ठीक-ठाक कमाते हैं फिर भी उनके घर और परिवार में बरकत क्यों नहीं होती। हर वक्त कुछ न कुछ परेशानी लगी रहती है।लोग इससे निपटने के लिए पूजा पाठ और हवन तक करवाते हैं लेकिन कई वार उन्हें इसका भी फायदा नहीं मिलता। इन दिनों इस समस्या से निपटने के लिए लोग वास्तु शास्त्रा के मुताबिक घर बना रहे हैं और पहले से बने हुए घरों में वास्तु शास्त्र के हिसाब से बदलाव भी कर रहे हैं।
इनसब उपायों के साथ अगर आप अपने घर में पेड़-पौधे लगाते है तो इससे भी सुख-समृद्धि आ सकती है। कई ऐसे पौधे हैं जिनको लगाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है।
घर में इन पौधों को दें जगह…
– घर में तुलसी का पौधा लगाने से लक्ष्मी का वास होता है। इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए
– घर में मनीप्लांट का पौधा जरूर रखना चाहिए, इससे घर के मुखिया को चिंताओं से मुक्ति मिलती है
– पश्चिम-उत्तर के कोण में पान का पौधा, चंदन, हल्दी, नींबू आदि के पौधों को लगाया जा सकता है। इससे घर के लोगों में प्रेम बना रहता है
– घर में पलाश, नागकेशकर आदि का पौधा लगाना शुभ माना जाता है
– घर में सुख-शांति के लिए गुलाब, रात की रानी, चम्पा, जास्मीन के पौधे को भी लगाया जा सकता है
– रसोई घर के पास पुदीना, धनिया, पालक, हरी मिर्च जैसे पौधे लगाने से बिमारियां नहीं आती है