भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन बारिश में भीग रहे स्कूली बच्चों की मदद करके चर्चा में आ गए हैं। सांसद बच्चों के साथ तब तक सड़क पर खड़े रहे, जब तक कि दूसरी गाड़ी का इंतजाम नहीं हुआ और बच्चे सकुशल अपने घर के लिए रवाना नहीं हो गए। इस बात सांसद ने ट्वीट भी किया है, जिस पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
रवि किशन ने इस पूरी घटना के बारे में बताया कि संसद के लिए जा रहा था, रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी। बाहर देखा तो स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे थे। इसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया। इस समय बच्चे काफी घबराए हुए थे, और चीख-चीख कर रो रहे थे। बच्चों को बार बार दिलासा देते रहा। महादेव की कृपा से सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
रवि किशन का बच्चों के प्रति प्रेम एक बार पहले भी उनके जन्मदिन के वक्त दिल्ली में दिख चुका है। 16 जुलाई को उनका जन्मदिन था उस दिन वह दिल्ली में थे। गोरखपुर से सांसद रवि किशन जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली के तिमारपुर के संजय बस्ती गए थे।
इस दौरान रवि किशन ने गरीब बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे।