रमेश और सुरेश दोनों संगीता को पसंद करते थे और विवाह करना चाहते थे…

1- रमेश और सुरेश दोनों संगीता को पसंद करते थे और विवाह करना चाहते थे।

संगीता दुविधा में थी कि किस को चुने?

वह एक मुनि के पास जाकर पूछती है:

हे मुनिवर….रमेश और सुरेश दोनों मुझे पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं।

आप बताएं कि कौन भाग्यशाली रहेगा?

मुनिवर थोड़ी देर गणना के पश्चात बताते हैं कि

रमेश अधिक भाग्यशाली है……….

तुम्हारा विवाह सुरेश से होगा …..

2 – एक शादीशुदा आदमी मंदिर गया और भगवान से बहुत दुखी होकर पूछता है-
हे प्रभु! तुमने बचपन दिया और उसे छीन लिया।

ऐश और आराम दिया, फिर उसे भी छीन लिया।

पैसा दिया और फिर उसे भी छीन लिया।

और अब बीवी दी है और उसे देकर भूल गए।

3 -पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे

4- एक सत्संग के दौरान :
बाबा जी प्रवचन करते हुए “जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी” 
ये सुनने के बाद एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी 
बाबा जी बोले : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? 
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा\
बाबा जी अभी तक ICU में है

5- मास्टर बोला – पप्पू कोई प्यार वाली 
शायरी सुनाओ.
पप्पू – “मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और 
मै मरता हूँ छोटी पे!!!”
मास्टर जी अभी तक बेहोश है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com