रबाडा का निशाना बुमराह-आर्चर पर, बोले- मीडिया कुछ खास खिलाड़ियों को भाव देता है

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने कहा कि उनकी नजर में भारत के जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर बेहतरीन गेंदबाज लगते हैं।

लेकिन इसके साथ ही रबाडा ने यह भी कहा मीडिया कुछ खास लोगों को भाव देकर चढ़ा देता है। ‘क्रिकइंफो’ ने रबाडा के हवाले से बताया, “मुझे यह दोनों गेंदबाज पसंद हैं। वे बहुत बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।”

कगीसो रबाडा ने कहा, “हालांकि, मीडिया कुछ खिलाड़ियों को हाइप देता है, और यह ठीक भी है। मुझे पता है कि मैं बहुत अच्छा खेल रहा हूं। आर्चर एक में बहुत प्रतिभा है और बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और यह आपको अपने खेल के स्तर को उठाने के लिए मजबूर करता है। आप हमेशा शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर सकते, यह बात मैं आपको बता सकता हूं।”

इंग्लैंड एंड वेल्स में इस साल हुए विश्व कप में रबाडा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका अब भारत का दौरा करेगी और रबाडा टीम का अहम हिस्सा होंगे। 

रबाडा ने कहा, “करियर को बनाए रखना कभी आसान नहीं होता। मैंने सीखा है कि बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं। मैं दुनिया में सबसे अच्छा गेंदबाज बनना चाहता हूं और हर खिलाड़ी ऐसा ही चाहता है।”

उन्होंने कहा, “आप स्वाभाविक रूप से उसी तरह प्रतिस्पर्धा करेंगे। मैं बहुत चिंतित नहीं हूं, मैं सहज महसूस कर रहा हूं। मैं विश्व कप को लेकर निराश या गुस्सा नहीं हूं। मैं गुस्सा क्यूं करुं? जब आपको एक झटका लगता है तो आप निश्चित होना चाहते हैं, आप बहुत सारी चीजों को बदलना नहीं चाहते हैं। आपको अपनी गलती का पता लगाकर उसमें सुधार करना होगा।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 खेलने वाली टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीमः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीमः क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रैसी वनडर डसन, टेंबा बवुमा, जुनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्टुइन, ब्यूरैन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स।

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल-

तारीख मैच डिटेल्स वेन्यू समय
15 सितंबर 2019 INDvSA 1st T20I धर्मशाला 7:00 PM
18 सितंबर 2019 INDvSA 2nd T20I मोहाली 7:00 PM
22 सितंबर 2019 INDvSA 3rd T20I बेंगलुरु 7:00 PM
2-6 अक्टूबर 2019 INDvSA 1st Test Match विशाखापट्टनम 9:30 AM
10-14 अक्टूबर 2019 INDvSA 2nd Test Match पुणे 9:30 AM
19-23 अक्टूबर 2019 INDvSA 3rd Test Match रांची 9:30 AM

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com