अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वह बहुत ही अभिभूत महसूस करते हैं कि जब लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर और रणवीर सिंह से करते हैं, लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह कभी भी कला के किसी भी रूप, खासकर अभिनय में प्रतिस्पर्धा पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं.
2017 से उन्होंने लगातार कई व्यावसायिक रूप से हिट फिल्में दी है, जिन्हें समीक्षकों की तरफ से भी काफी प्रशंसा मिली है, जब से उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊँचा जा रहा है.
इस धारणा के बारे में पूछे जाने पर कि वह अब रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की लीग में शामिल हो गये हैं, तो इसपर राजकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे एक प्रशंसा के रूप में लेता हूं. मैं रणबीर और रणवीर दोनों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे ‘गली बॉय’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतजार है.’’
राजकुमार की अगली फिल्म ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ एक फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में राव के साथ अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal