रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: देश के अस्पतालों में और बॉर्डर पर सेना पूरी तरह से तैयार हैं

देश के भीतर कोरोना संक्रमण के संकट और देश की सीमा पर चीन जैसे पड़ोसी देश के साथ चल रही तनावपूर्ण स्थिति के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश के अस्पतालों में और बॉर्डर पर सेना पूरी तरह से तैयार हैं. राजनाथ ने ये बात दिल्ली में बनाए गए सरदार वल्ल्भभाई पटेल कोविड अस्पताल के दौरे पर कही.

राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस नवनिर्मित अस्पताल का दौरा किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए नव-निर्मित 1,000 बिस्तर के अस्थायी अस्पताल का रविवार को दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों ने रक्षा मंत्री से लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव पर सवाल पूछा, जिसके जवाब में राजनाथ ने कहा कि अस्पताल हों या बॉर्डर, हमारी तैयारी हमेशा रहती है.

गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके बाद से ही एक तरफ दोनों देश सैन्य और राजनयिक स्तर पर मुद्दे को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ एलएसी के दोनों ओर सेनाओं की गतिविधि भी बढ़ी हैं.

इससे पहले राजनाथ, अमित शाह और केजरीवाल ने दिल्ली में सिर्फ 11 दिन के भीतर बने इस कोविड अस्पताल का दौरा किया. यह अस्पताल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट रक्षा मंत्रालय की जमीन पर बनाया गया है.

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के साथ 250 आईसीयू बिस्तर समेत 1,000 बिस्तर के अस्पताल का दौरा, जिसे डीआरडीओ तथा टाटा सन्स ने रिकॉर्ड वक्त में बनाया है.’’

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का संचालन सशस्त्र बलों के कर्मी करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com