सिक्किम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक शिलाजीत गुहा को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया है और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए जाने के बाद अब गुहा को नौकरी से निकाला जायेगा. सिक्किम विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रमुख प्राध्यापक शिलाजीत गुहा पर विश्वविद्यालय के ही एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और पीड़ित ने विश्वविद्यालय के आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के समक्ष प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
इस मामले में पीड़ित छात्रा ने इसी वर्ष गत 22 मई को समिति में यह शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद समिति ने गुहा के विरूद्ध जांच शुरू की और गत 4 जून के दिन अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी. समिति ने अपनी जांच में प्राध्यापक गुहा को दोषी पाया और उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की सिफारिश की और विश्वविद्यालय की ओर से आईसीसी की रिपोर्ट को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद को भेजा गया था.
इस मामले में कार्यकारी परिषद की बैठक में भी गुहा के विरूद्ध कार्रवाई करने की आईसीसी के सिफारिश को सही ठहराया गया और सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश खरे ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं इस मामले में उन्होंने कहा कि दोषी प्राध्यापक को अगले एक-दो दिनों में बर्खास्तगी पत्र सौंपा देंगे.