किच्छा पुलिस ने आनन्दपुर मोड़ से लूट की योजना बनाते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पकड़े गए लोग किच्छा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आनंदपुर मोड़ से तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े हुए लोगों ने अपने नाम अर्जुन कुमार उर्फ गांधी पुत्र सुभाष कुमार निवासी गोकुलनगर किच्छा, अजय उर्फ अज्जू पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी गड़रियाबाग किच्छा और अमर कुमार पुत्र रामलाल निवासी गड़रियाबाग किच्छा बताया है। एसएचओ एमसी पांडेय ने बताया पकड़े गए लोगो से पूछताछ की जा रही है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।