योग गुरु रामदेव की कंपनी Ruchi Soya ने मार्च तिमाही के नतीजे किए जारी, जाने कितना डिविडेंड देगी कंपनी….

योग गुरु रामदेव की कंपनी Ruchi Soya ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में जबरदस्त उछाल आया है। तिमाही नतीजों से गदगद कंपनी ने निवेशकों के बीच डिविडेंड यानी मुनाफा बांटने का भी ऐलान किया है।

कितना डिविडेंड देगी कंपनी: Ruchi Soya ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 250% के बंपर डिविडेंड की घोषणा की है। अगर शेयर के हिसाब से बात करें तो 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की योजना है, जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है। Ruchi Soya द्वारा दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। साल 2008 में कंपनी ने 25% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि साल 2019 में योग गुरु रामदेव ने दिवालिया कंपनी Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था।

कंपनी को मुनाफा: वित्त वर्ष 2022 में Ruchi Soya को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। कंपनी के राजस्व में 24284.38 करोड़ रुपये या 48.22 फीसदी की वृद्धि हुई है। एक साल पहले 16382.97 करोड़ रुपये का राजस्व था। एक साल पहले के मुकाबले मार्च तिमाही में Ruchi Soya के कुल इनकम में 5.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बिना टैक्स के प्रॉफिट 29,569.13 लाख रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की आय में 37.38% की वृद्धि हुई है और दिसंबर 2022 तिमाही की तुलना में 5.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

आपको बता दें कि रुचि सोया ने अपना नाम “पतंजलि फूड्स लिमिटेड” में बदलने का फैसला किया है। वहीं, कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अपने हाथ में लेगी। रुचि सोया इंडस्ट्रीज को खुदरा कारोबार 690 करोड़ रुपये में बेची जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com