योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फिर किए 38 IPS ऑफिसर के ट्रांसफर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज एक बार फिर पांचवा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया.इसमें आईजी, डीआईजी और एडीजी स्तर के 39 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतर किया गया है. इसमें लखनऊ, बरेली, आगरा और वाराणसी जोन के आईजी सहित दर्जनभर पुलिस महानिरीक्षक को इधर से उधर किया गया है.

स्कूल में पांच साल की मासूम को नोचते रहे चार कर्मी, एक महिला भी शामिल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते हुए आज 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के लंबे अनुभव का लाभ महत्वपूर्ण जोनों में लेने के उद्देश्य से ये तबादले किये गये. एडीजी स्तर के अधिकारियों को वाराणसी, लखनउ, मेरठ, आगरा और बरेली जोन का प्रभारी बनाया गया है . सरकार ने बस्ती, सहारनपुर और वाराणसी में नये पुलिस उप महानिरीक्षकों को पदस्थ किया है.

लखनऊ में गोरखधंधा : केजीएमयू के चिकित्सकों ने आंत के ऑपरेशन में गायब की किडनी

स्मरण रहे कि 3 मई को यूपी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे. जबकि इसके पूर्व 26 अप्रैल को यूपी की योगी सरकार ने प्रशासनिक अमले में भारी फेरबदल करते हुए दर्जनों आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. योगीराज में ये सबसे बड़ा फेरबदल था.वहीं 12 और 18 अप्रैल को भी बड़ा फेरबदल हुआ था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com