यूपी में हाल के दिनों में कोरोना के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश देश के 10 प्रभावित राज्यों में से एक है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि तीन महीने का लॉकडाउन और यूपी सरकार के दावों के बावजूद प्रदेश में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है.
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है.’
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई. हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी.’
उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है. यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है.’
जाहिर है पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इसका पालन करता हुआ नहीं दिखता है तो उनसे बतौर जुर्माना 500 रुपये वसूले जाएं.
इसके साथ ही उन्होंने टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया है. यूपी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर का कोरोना स्क्रीनिंग के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा रैपिड एन्टीजन टेस्ट किट्स ज्यादा संख्या में मंगाने पर भी जोर दिया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि सीएम ने रैपिड एन्टीजन टेस्ट किट्स ज्यादा संख्या में मंगाकर सभी जनपदों में भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन जनपदों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहां रैपिड एन्टीजन टेस्ट किट्स ज्यादा भेजे जाएं.