कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और महामारी से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की वजह से श्मशान घाटों पर स्थिति बेहद खराब हो गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैकुंठ धाम अंतिम संस्कार स्थल पर बड़ी संख्या में लाशों के ढेर लग गए, जिसे प्रशासन की ओर से छिपाने की कोशिश की गई. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उप्र की सरकार से एक निवेदन है. अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है. महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए. यही वक्त की पुकार है.
लाशों के ढेर लगने के बाद अब बैकुंठधाम को टीन शेड से ढंकने की कोशिश की जा रही है. देश के कई अन्य शहरों की तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है. श्मशानों और कब्रिस्तानों पर भी लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौतों के अलावा भी मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. इस कारण से अंतिम संस्कार स्थल पर लाश जलाने के लिए लकड़ियों की भी किल्लत शुरू हो गई है.
गोमती नदी के किनारे बने बैकुंठधाम भैसा कुंड में कोरोना से पहले रोजाना सामान्य मौत वाले करीब 20 से 25 शवों का अंतिम संस्कार होता था. 11 अप्रैल को यहां कुल 87 शवों का दाह संस्कार किया गया जिसमें से 37 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 50 सामान्य मौत वाले. जबकि 10 अप्रैल को यहां कुल 85 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें 40 कोरोना संक्रमित थे, जबकि 45 शव सामान्य मौत वाले थे.
नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार, 12 अप्रैल को कुल 80 संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया. इसमें से 47 का लखनऊ के भैसाकुंड और 33 का पुराने लखनऊ के गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.