ये 7 चीजें जरूर रखें प्रेग्नेंट महिला के कमरे में, बच्चा बनेगा गुणवान

माँ बनना हर महिला का सपना होता है। प्रेग्नेंट महिलाओं की सेहत का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में वास्तु की बताई गई कुछ आसान वस्तु इस काम में मददगार साबित हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कुछ खास चीजें प्रेग्नेंट महिला का रूम में रखी जाए तो महिला और बच्चे दोनों की सेहत ठीक रहती है, साथ ही बच्चा गुणवान बनता है
कमरे में जरूर रखें ये चीजें:
# मोर पंख भगवान कृष्ण से संबधित है। ऐसे मे घर के मंदिर या गर्भवती महिला के कमरे मे मोर पंख रखना मां और बच्चे दोनों के लिये अच्छा माना जाता है।
# पीले चावल शुभ संकेत बताते हैं। ऐसे में गर्भवती महिला के कमरे मे पीले चावल रखने से मां और बच्चे पर किसी तरह की नेगेटिविटी का असर नहीं होता।
# गर्भवती महिला के कमरे मे भगवान कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर लगाना चाहिये।तस्वीर को इस तरह लगायें कि महिला के सुबह उठते ही दर्शन हो।

अगर सभी टोटके गए बेकार, तो जरूर आजमाए यह सरल उपाय, जल्द बन जायेंगे अमीर

# गुलाबी रंग खुशी और आंनद का प्रतीक माना जाता है। ऐसे मे प्रेंग्नेट महिला के कमरे मे इस रंग की कोई बड़ी तस्वीर लगाये या कोई शो पीस रखना अच्छा होता है।
# कई बार कमरे का गलत वास्तु भी मां और बच्चे के लिये परेशानियों का कारण बन जाता है । इसीलिये मां के कमरे मे वास्तु देव की मुर्ति जरुर रखे।
# तांबा बुरी नजर और नेगटिवी को दुर कर पाजीटिविटी  बढ़ाता है। तांबे की वस्तु गर्भवती महिला के कमरे मे रखने से वहां पाजिवटी एनर्जी बनी रहती है।
# सफेद रंग शांति और अच्छी हेल्थ का प्रतीक माना जाता है। सफ़ेद रंग की की तस्वीर या की मुर्ति कमरे मे जरुर रखे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com