इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा (Okinawa) भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कंपनी के एमडी और फाउंडर जीतेंदर शर्मा ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी हैं. इस बाइक को Oki100 कोडनेम दिया गया है. इसे बनाने में करीब दो साल का वक्त लगा है. बताया जा रहा है कि एक या दो महीने में ही इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा और जल्द मार्केट में उतारा जाएगा.

कीमत है खासियत
इस बाइक की सबसे खास बात इसकी कीमत है. रिपोर्ट के मुताबिक, Oki100 देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है. साथ ही ये कंपनी का पहला 100 पर्सेंट लोकलाइज्ड प्रोडक्ट होगा. बता दें कि ओकिनावा चीन से भी कुछ पार्ट्स इम्पोर्ट करती है. जीतेंदर शर्मा ने इस पर कहा है कि अब से उनके हर प्रोडक्टर में 100 पर्सेंट लोकल कॉम्पोनेंट्स का ही इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम रहेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal