विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दो ऐसी टीमें सामने है, जिनकी अदावत काफी पुरानी है।
यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू हो गया है। मैच में बारिश की संभावना है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान टीम के लिए अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है, जबकि भारत को दो मैचों में जीत हासिल हुई है। जहां तक रही विश्व कप इतिहास की बात पाकिस्तान ने अभी तक भारत को हराने में नाकाम रहा है। पाकिस्तान अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार कर आ रही है। टीम इंडिया का पिछला मैच बारिश में धुल गया था। उससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया था। ऐसे में टीम इंडिया में बदलाव की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। कुलदीप यादव का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या यह थी कि ओपनर शिखर धवन चोट के चलते मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में चौथे नंबर पर किसे खिलाया जाए, यह मैनेजमेंट के लिए समस्या का विषय था। रिषभ पंत को कवर तौर पर बुलाया गया है, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में चौथे नंबर पर विजय शंकर को मौका दिया गया है।
भारत की फाइनल प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।