ये है देश की 23 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट…रहें सावधान

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने कहा था कि देश में 23 फेक यूनिवसर्टीज चल रही हैं. जिनमें से कई तो देश की राजधानी दिल्‍ली में हैं.

यूजीसी ने वॉर्निंग भी दी थी कि इन सभी की डिग्री की कोई वेल्यू नहीं है, साथ ही इनके कॉलेजों से मिला प्रमाण पत्र सिर्फ कागज का टुकड़े है.अब आप भी जानिए सरकार द्वारा घोषित इन फेक यूनिवर्सिटीज के नाम-  

बिहार
1. मैथली यूनविसिटी, दरभंगा, बिहार.

दिल्‍ली
2. कमर्शियल यूनवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्‍ली
3. युनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
5. एडीआर-सेंट्रिक जुरिडिशिएल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्‍लेस, नई दिल्‍ली 110008.
6. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्‍ली
7. विश्‍वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्‍फ एंप्‍लाएमेंट, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एनक्‍लेव, अपोजिट जीटेके डिपो, दिल्‍ली 110033.

मिलिट्री हॉस्पिटल में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

कर्नाटक
8. बदागानवी सरकार वर्ल्‍ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाएटी, गोकक, कर्नाटक.

केरल
9. सेंट जोंस यूनवर्सिटी, किशानट्टम, केरल.

महाराष्‍ट्र
10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्‍ट्र.

पश्चिम बंगाल
11. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता.
12. इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8 ए, डायमंड हार्बर रोड, बिलटेक इन, दूसरा तल, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता 700063.

उत्‍तर प्रदेश
13. वर्णासेया संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, बनारस, उत्‍तर प्रदेश.
14. महिला ग्राम विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्‍तर प्रदेश.
15. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्‍तर प्रदेश.
16. नेशनल यूनवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कॉम्‍पलेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर, उत्‍तर प्रदेश.
17. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनवर्सिटी, अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश.

18. उत्‍तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसी कालान, मथुरा, उत्‍तर प्रदेश.
19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्‍तर प्रदेश.
20. इंद्रप्रस्‍थ शिक्षा परिषद, इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा, उत्‍तर प्रदेश.
21. गुरुकल विश्‍वविद्यालय, वृंदावन, उत्‍तर पदेश.

उड़ीसा
22. नबभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, प्‍लाट नंबर 242, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला 769014.
23. नॉर्थ उड़ीसा यूनविर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी, उड़ीसा.

इनमें से भारतीय शिक्षा परिषद, लखनउ का मामला कोर्ट में लंबित है. गौरतलब है कि इन फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट UGC की वेबसाइट www.ugc.ac.in पर दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com