New Delhi : फोर्ब्स ने अपनी 2016 की लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर इंसान बताया था। नंबर एक पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को रखा गया था।
इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नौंवें नंबर पर शामिल थे। पुतिन की हर चीज नंबर वन है। ताकत से लेकिर शौक और हिम्मत से लेकर दौलत सबकुछ नबंर एक है। आज हम आपको पुतिन की कार की खूबियां बताने जा रहे है। पुतिन के पास zil limousine है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।
इंसान जितना ताकतवर होता है उसकी सिक्योरिटी भी उतनी ही टाइट और हाईटेक होती है। डोनाल्ड ट्रंप की कार रॉकेट प्रूफ है, वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुतिन की कार न्यूक्लियर प्रूफ है। इस गाड़ी पर ताकतवर से ताकतवर हथियार का भी कोई असर नहीं होता। साफ शब्दों में कहें तो पुतिन का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। पुतिन को कार चलाने का भी शौक है। वो अक्सर अकेले ही कार लेकर सैर पर निकल जाते है।
पुतिन के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास करीब 700 अल्ट्रा लग्जरी कारें हैं। जिसमें मर्सडीज बेंज S-क्लास स्ट्रेच ल्यूमोजिन, मर्सडीज E-क्लास, S-क्लास मॉडल्स, बीएमडब्लू 5-सीरीज , वॉल्क्सवैगन सहित दुनिया की कई महंगी और नायाब कारें शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal