ये हैं IPL 2020 के सबसे महंगे 15 खिलाड़ी, इन भारतीय दिग्गजों को मिलेगी सबसे ज्यादा रकम

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडिया के त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। IPL 2020 का खिताब जीतने के लिए लिए सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। आइपीएल की 8 टीमें एक ट्रॉफी और 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि के लिए एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइपीएल के इस सीजन में 15 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 10-10 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी लेने वाले हैं।

दरअसल, आइपीएल 2020 के लिए रिटेन किए गए और ऑक्शन में बड़ी बोली हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिलाया जाए तो ऐसे 15 खिलाड़ी इस बार आइपीएल में उतरने वाले हैं, जो 10 करोड़ रुपये या फिर इससे ज्यादा की रकम इस सीजन के लिए पाने वाले हैं। हालांकि, ये लिस्ट 15 नहीं, बल्कि 16 खिलाड़ियों की थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल थे। 11 करोड़ रुपये में IPL 2020 के लिए रिटेन किए गए सुरेश रैना ने टूर्नामेंट के इस सीजन में नहीं खेलना का फैसला किया है।

आइपीएल 2020 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 15 खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि 8 खिलाड़ी अन्य देशों के शामिल हैं। टॉप 15 में भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम है, जिसके 4 खिलाड़ियों को 10-10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए मिलने वाली है। इस लिस्ट में दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं, जबकि एक-एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम का शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल को आइपीएल 2020 के लिए 10-10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी, जबकि साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और क्रिस मॉरिस इस सीजन के लिए 10-10 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी के तौर पर पाएंगे। वहीं, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा केकेआर से पाने वाले हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स भी मोटी रकम आइपीएल 2020 में पाने वाले हैं।

भारतीय टीम की बात करें तो आइपीएल 2020 के लिए सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धौनी, रिषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे का नाम शामिल है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा सैलरी (17 करोड़ रुपये) 2020 के सीजन के लिए पाएंगे, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस का नाम शामिल है, जिनको केकेआर ने साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइपीएल 2020 में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में आप देख सकते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर है।

IPL 2020 के सबसे महंगे 15 खिलाड़ी

1. विराट कोहली (RCB)- 17 करोड़ रुपये

2. पैट कमिंस (KKR)- 15.50 करोड़ रुपये

3. रोहित शर्मा (MI)- 15 करोड़ रुपये

4. एमएस धौनी (CSK)- 15 करोड़ रुपये

5. रिषभ पंत (DC)- 15 करोड़ रुपये

6. सुनील नरेन (KKR)- 12.50 करोड़

7. बेन स्टोक्स (RR)- 12.50 करोड़ रुपये

8. स्टीव स्मिथ (RR)- 12.50 करोड़ रुपये

9. डेविड वार्नर (SRH)- 12.50 करोड़ रुपये

10. एबी डिविलियर्स (RCB)- 11 करोड़ रुपये

11. हार्दिक पांड्या (MI)- 11 करोड़ रुपये

12. केएल राहुल (KXIP)- 11 करोड़ रुपये

13. मनीष पांडे (SRH)- 11 करोड़ रुपये

14. ग्लेन मैक्सवेल (KXIP)- 10.75 करोड़ रुपये

15. क्रिस मॉरिस (RCB)- 10 करोड़ रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com