ये हैं सिर्फ आपके काम की वेबसाइट, एक बार सिर्फ अजमा कर देख तो ले….

आपके काम की वेबसाइट्स, जो आपकी बदल देगी ज़िंदगी…! आज के समय में इंटरनेट पर यूं तो ढेर सारी जानकारियां और वेबसाइट है! जो हमारे बड़े काम की है! लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है! जो सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन करने के लिए बनाई जाती है! इन्हीं सब के बीच कुछ वेबसाइट ऐसी भी है! जिनका मकसद कुछ साफ नहीं है! लेकिन है बड़ी अद्भुत! हम किस तरह की वेबसाइट की बात कर रहे हैं! ये आप इन वेबसाइट को देखकर ही समझ जाएंगे!

Eassytyper.com-

जैसा नाम वैसा काम अपने नाम के अनुसार ही इस वेबसाइट का काम है! ये वेबसाइट आपको आसानी से निबंध लिखने की सुविधा देती है! अब आप ये कहेंगे कि ये तो हम MS Word, Word pad पर भी लिख सकते है! तो आपको बता दें कि Word में लिखने के लिए आपके पास जानकारी होना चाहिए! लेकिन यहां आपके पास जानकारी नहीं होगी! तो भी आपका काम चल जाएगा! इस यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी website पर जाकर सर्च बार में किसी भी टॉपिक का नाम लिखना होगा! नाम लिखने के बाद जब आप सर्च करेंगे! तो एक MS-Word जैसी खाली फाइल ओपन हो जाएगी! इस फाइल में बस आपको keyboard चलाना है! बाकि के अक्षर अपने आप टाइप होते चले जाएंगे! आप keyboard पर कुछ भी दबाएंगे लेकिन टाइप सही होगा!

Way Back Machine-

क्या आपने अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट देखी है! जो ये बता दें कि फलां वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी! शायद नहीं न! ये वेबसाइट कुछ ऐसी है! इस वेबसाइट को ओपन करने पर इसके सर्चबार में जब आप वेबसाइट का नाम डालते है! तो एक कैलेंडर ओपन होता है! साथ ही ये वेबसाइट अलग-अलग साल में सर्चिंग का ग्राफ भी दर्शाती है! इस वेबसाइट के कैलेंडर में जब आप दिन Select करेंगे! तो आप देख पाएंगे कि ये वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी! यकी नहीं आता तो आजमा कर देखिए! आप भी मान जाएंगे कि ये वेबसाइट अद्भुत है! वेबसाइट का नाम है!

Zoom Quilt-

आज के युग में आपके पास कैमरा और मोबाइल तो होगा ही! जरा नज़र दौड़ाइए उनके फोटोज़ पर कितना जूम करके देख सकते हैं आप! किसी भी स्मार्टफोन में एक लिमिटेड जूम होता है! लेकिन ये वेबसाइट ऐसी है जिस पर जूम इतना है कि खत्म ही नहीं होता! इस पर जब आप इमेज देखेंगे तो वो इमेज कभी खत्म ही नहीं होगी!

Pointer Pointer-

जरा सोचिए कैसा हो अगर कंप्यूटर पर जहां आप माउस का प्वाइंटर ले जाए! उधर ही कोई उंगली बता दें! कितना मजा आए न! कुछ ऐसी ही ये वेबसाइट PointerPointer.com इस वेबसाइट पर जहां भी आप माउस का प्वाइंटर रखते हैं! वहां एक इमेज आती है जो उंगली से आपके प्वाइंटर पर इशारा करती है!

zamzar.com-

एक बार मेरे किसी दोस्त ने मुझे अपना resume jpeg format में भेजा और बोला की इसको pdf में convert कर के दे दो! मझे कही जॉब के लिए भेजना है! तब मैंने उस वक़्त net पर सर्च किया था! तो बहुत सारी website दिखी थी! मैंने एक दो वेबसाइट पर कोशिश की थी! पर वहाँ sign up करने का option आ रहा था! और फिर बाद में मुझे दिखी और मैंने इस पर try किया! तो फ्री में convert करने का आप्शन आया!

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com