टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रविवार को जब पूरी दुनिया के लोग फ्रेंडशिप डे मना रहे थे तो विराट भी कहां पीछे रहने वाले थे। कोहली ने भी अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जिगरी दोस्त के साथ फोटो शेयर कर फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। खैर आप सोच रहे होंगे आखिर विराट की यह खास दोस्त कौन हैं, दरअसल यह लड़की कोई और नहीं बल्कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा हैं। जी हां कोहली ने अनुष्का के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें दोस्त और हमसफर कहा। इस फोटो को पोस्ट किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि 20 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए। आपको बता दें, अनुष्का ने भी बिल्कुल यही फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की है उन्होंने भी पति विराट को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। 
विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा। फोटो : साभार इंस्टाग्राम
धवन ने पूरी फैमिली को किया फ्रेंडशिप डे विश
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने भी फ्रेंडशिप डे अपने परिवार के साथ मनाया। धवन ने अपनी पत्नी और बच्चों संग तस्वीर पोस्ट की साथ ही एक मैसेज भी लिखा। हालांकि यह मैसेज उन्होंने अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए लिख कि पिछला मैच हारने और उनकी परफॉर्मेंस खराब होने के बावजूद परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया। यही नहीं टीम इंडिया के गब्बर ने अपनी फैमिली को विश्वास दिलाया कि वह अगले मैच में अच्छी वापसी करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal