भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब केवल कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग तक ही सीमित नही रहा है। भारत की बड़ी आबादी स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद करती है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से साल 2020 में कुछ शानदार गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसमें आपको शानदार रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले के साथ ग्राफिक्स कार्ड, ज्यादा स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर ऑफर किया जाता है, जो स्मार्टफोन पर गेम खेलने के आपके एक्सपीरिएंस को ज्यादा शानदार बना देते हैं। आइए जानते हैं मार्केट में मौजूद बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
Asus ROG Phone 3
कीमत- 49,999 रुपये
अगर बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Asus ROG Phone 3 का आता है। कंपनी ने इसे खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया है। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। फोन में 6.6 इंच 144Hz एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही डिवाइस में 270Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन Snapdragon 865 Plus चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। Asus ROG Phone 3 को 6GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं ज्यादा गेमिंग के दौरान फोन को कूलिंग करने के लिए फोन में एक्सटर्नल फैन का ऑप्शन दिया गया है। ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra
कीमत -62,999 रुपये
Galaxy Note 20 Ultra स्मार्टफोन में डायनमिक 6.9 इंच 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन को S Pen का सपोर्ट दिया गया है। फोन में अधिकतम 120Hz का रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसे कम करके 30Hz या फिर 60Hz तक इस्तेमाल करने का ऑप्शन होगा। मतलब यूजर्स के पास गेमिंग के वक्त स्मार्टफोन के रिफ्रेश्ड रेट को बढ़कर 120Hz करने का ऑप्शन होगा। इससे गेमिंग का शानदार लुत्फ मिलेगा। साथ ही फोन में लैपटॉप की तरह गेमिंग के लिए Samsung DeX का सपोर्ट मिलेगा। फोन Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर के साथ आता है। इसे 12GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्स्ट्रा डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। लेकिन इसका रियर कैमरा 108MP का है। जबकि 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 10MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus 8 Pro
कीमत -54,999 रुपये
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसका पीक रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल है। फोन 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है। साथ ही फोन के टच सैंपलिंग रेट को बढ़ाकर 240Hz किया जा सकता है। फोन में Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन की एक्सटर्नल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलीफोटो लेंस, 48MP का tertiary सेंसर और 5MP का कलर फिल्टर सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 11 Pro Max
कीमत –1,17,100 रुपये
iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन में Apple का A14 Bionic का इस्तेमाल किया गया है। फोन Snapdragon 865 Plus के साथ आएगा। iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज आएगा। हालांकि इसे 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 6.5 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगा। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं इसमें 12MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
LG V60 ThinQ 5G
कीमत – 79,900 रुपये
The LG V60 ThinQ 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोन का रिफ्रेश्ड रेट 60Hz होगा। इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP, दूसरा 13MP और तीसरा ToF सेंसर है। साथ ही 10MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन का कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है।