आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवी के टॉप 4 रोमांटिक धारावाहिक के बारे में, जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

दीया और बाती हम
टीवी के फेमस शो दीया और बाती हम धारावाहिक रोमांस से भरपूर था। यह धारावाहिक 29 अगस्त 2011 को प्रसारित हुआ, तथा इसे अंतिम बार 10 सितंबर 2016 को प्रसारित किया गया। इस धारावाहिक के कुल 1487 एपिसोड प्रसारित किए गए थे।
परदेस में है मेरा दिल
टीवी सीरियल परदेश में है मेरा पिया स्टार प्लस के सबसे बेहतरीन धारावाहिक में से एक था। इसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा किया गया था। इस धारावाहिक के कुल 170 एपिसोड प्रसारित हुए।
90 के दशक में पूरी बॉलीवुड में धूम मचा रखा थी ये पाँच अभिनेत्रियाँ, ये है वाली आज भी है सबकी फेवरेट…
तू सूरज मैं सांझ पियाजी
तू सूरज में साँझ पियाजी शो 3 अप्रैल 2017 को शुरू किया गया था, इसका अंतिम एपिसोड 1 जून 2018 को प्रसारित हुआ था। बता दें कि इस धारावाहिक के मुख्य पात्र रिया शर्मा और अविनाश रेखी थे।
एक हसीना थी
एक हसीना थी धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित होता था, इस धारावाहिक के निर्माता प्रेम कृष्न थे। इस धारावाहिक के मुख्य पात्र संजीदा शेख, वत्सल सेठ, सिमन सिंह, अयूब खान थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal