ये स्पेशल रिकॉर्ड सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष बनते ही बना डाला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बन गए हैं। सौरव गांगुली ने बुधवार (23 अक्टूबर) को बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं था। उनके बीसीसीआई के अध्यक्ष बनते ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया है बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही गांगुली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

अपनी आक्रामक कप्तानी से भारतीय क्रिकेट में नए युग का आगाज करने वाले सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। पहले कप्तान महाराजकुमार थे, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने। उन्होंने 1936 में तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया। वह 1954 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। लीजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर 2014 में अंतरिम अध्यक्ष चुने गए थे।

गांगुली को भारतीय क्रिकेट में नए कल्चर की शुरुआत करने वाला खिलाड़ी कहा जाता है। उन्होंने ‘घर के शेर’ कही जाने वाली भारतीय टीम को विदेशों में जीत दिलाई। 2013 के विश्व कप में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची। 

सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े सितारे दिए। युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धौनी और कई अन्य खिलाड़ियों ने उनके नेतृत्व में डेब्यू किया। वह 2015 से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा था, ”मैं नियुक्ति से खुश हूं क्योंकि बीसीसीआई की छवि पिछले कुछ समय से खराब हो रही थी। यह मेरे लिए अवसर होगा कि मैं उसमें सुधार ला सकूं। आप बेशक निर्विवाद चुने गए हो या दूसरी तरह, मूल बात यह है कि यह बड़ी जिम्मेदारी है। क्योंकि यह विश्व में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था है। यह एक चुनौती भी होगी।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com