ये श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी जान जोखिम में डालकर पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को तैयार हुए…

सुरक्षा कारणों से 10 खिलाड़ियों के हटने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के छह मैचों के दौरे के लिए बुधवार को कमजोर टीम का चयन किया। लाहिरू थिरिमाने ने वनडे अंतरराष्ट्रीय कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की जगह ली, जिन्होंने टी-20 कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ दौरे पर जाने से इनकार कर दिया।

थिरिमाने 15 सदस्यीय वनडे टीम की अगुआई करेंगे जबकि 16 सदस्यीय टी20 टीम के कप्तान दासुन शनाका होंगे। मार्च 2009 में लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

 दौरे से हटने वाले अन्य आठ श्रीलंकाई खिलाड़ी तिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसाल परेरा, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल हैं। 

वनडे टीम इस प्रकार है: लाहिरु थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणतिलक, सदीरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उडाना, कासुन रजिता और लाहिरू कुमार। 

टी-20 टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणतिलक, सदीरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्ष, मिनोद भानुका, लाहिरु मदुशंका, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, इसुरू उडाना, नुवान प्रदीप, कासुन रजीता और लाहिरू कुमार।

वन-डे कराची और टी-20 लाहौर में खेले जाएंगे। पहला, दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को खेला जाएगा। पांच, सात और नौ अक्टूबर को टी-20 आयोजित होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com