हाल ही आई ख़बरों के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी की सगाई इटली के एक रिजार्ट में होनी तय हुई हैं। यही नहीं कई नामचीन हतियों से अपनी शादी के लिए इटली के ही रिजार्ट को चुना हैं। बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी शादी इटली के ही रिजार्ट में की थी। इसलिए आज हम आपको इटली के कुछ शानदार विला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कई नामचीन हस्तियों द्वारा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना जाता हैं। तो आइये जानते हैं इटली के इन शानदार विला के बारे में।
* Borgo Finocchieto
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली के इसी रिजार्ट में शादी की थी। यहां का रेंट एक रात के लिए 6।50 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक होता है और इसमें करीब 22 रूम्स है। फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, बोरगो फिनोसिएतो दुनिया की 20 सबसे महंगी हॉलिडे लोकेशंस में शामिल है।
* Villa Del Balbianello
अगर आप सुमद्र किनारे की लोकेशन ढूढ़ रहे हैं तो आपके लिए यह विला बिल्कुल परफैक्ट है। इस विला का शानदार इंटीरियर, रिवर साइड और गार्डन इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। आप यहां पर अपना प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवा सकते हैं।
* Palazzo Gori Pannilini
रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए इटली का यह रिजार्ट भी बेहद शानदार है। यह इटली के लग्जरी होटल्स में से एक हैं। यहां डैकोरेशन से लेकर वेडिंग मेन्यू डिशेज तक रॉयल तरीके की होती हैं।
* Villa La Massa
इटली के शानदार रिजार्ट में से एक इस विला की खूबसूरती आपको भी हैरान कर देगी। इस विला में लेक से लेकर पूल साइड तक की व्यवस्था है। आप मेंहदी से लेकर पूल पार्टी तक आयोजन इस विला में कर सकते हैं।
* Therasia Resort
समुद्र किनारे शादी करने के लिए यह विला भी परफेक्ट ऑप्शन है। यहां पर गेस्ट की मेहमानवाजी से लेकर डैकोरेशन तक सबकुछ खास होता है। इसके अलावा इस विला में गेस्ट को लाने के लिए बोट की सुविधा भी दी जाती है।
* Caesar Avgvstvs
नाइट वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो यह विला भी आपके लिए सही है। रात के समय इस विला की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं लगती। इस खूबसूरती विला में 6 खास स्वीट्स, 49 लक्जरी कमरे और पूल की सुविधा है।