श्रीमद्भागवत रहस्य पर आधारित गीता गायन प्रतियोगिता में मंडल स्तर का प्रथम पुरस्कार अपने नाम करने वाली इंटर की छात्रा आफरीन रउफ अपने व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर खासी उत्साहित हैं। लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला स्थित म्यूनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा आफरीन 29 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी जहां मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
आफरीन रउफ का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंदाज खूब पसंद हैं। देश की राजनीति में ये दोनों नेता उनके आदर्श हैं। इंटरीमीडिएट कला वर्ग में वाद्य संगीत की छात्रा आफरीन को बचपन से ही संगीत का शौक है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की लिखी श्रीमद्भागवत रहस्य प्रतियोगिता का मंडल स्तर आयोजन पिछले बुधवार को हुआ था। 25 प्रतिभागियों में आफरीन ने गीता के श्लोक योस्थ कुरु कर्माणि, संगत्यक्त्वा धनंजय..को गाकर सुनाया और इसका हिंदी में अनुवाद भी किया।
आफरीन ने बताया कि उसे बचपन से संगीत का शौक है। कॉलेज में वह सितार वादन सीख रही है। साथ ही स्कूल के कार्यक्रम में गाती भी है। गीत के श्लोक और उसके अनुवाद को पता करने के लिए उसने प्रधानाचार्या साधना सक्सेना, शिक्षिका पूनम जयाल और प्रीति सिंह की मदद ली।
उन्होंने इंटरनेट और कई किताबों से श्लोक और अनुवाद बताए। आफरीन ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्लोक पढ़ते सुना है तो इन श्लोकों को पढ़ने-सीखने और उनका पाठ करने की प्रेरणा मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal