ये है सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी, जो शादी से पहले बन गये थे पिता...

ये है सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी, जो शादी से पहले बन गये थे पिता…

NEW DELHI: भारतीय क्रिकेटर्स की लवलाइफ बड़ी ही दिलचस्प रहती है कोई अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवसाथी बना लेता है तो किसी क्रिकेटर का प्यार परवान नहीं चढ़ता है लेकिन क्या आप जानते है कि एक ऐसा क्रिकेटर्स भी है जो शादी से पहले पिता बन गया था।ये है सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी, जो शादी से पहले बन गये थे पिता...अभी अभी: लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, वाइरल विडियो देख खौल उठेगा आपका खून

हम आज आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है। वो शादी से पहले ही पिता बन गए थे। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है वो उस क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे करीबी दोस्त माने जाते थे लेकिन आज उनकी दोस्ती में एक दरार पड़ चुकी है जो शायद ही कभी भर पाये। 

 

हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर विनोद कांबली की। जो अपनी नोएला लैविस पहली पत्नी को तलाक दे चुके थे। इसके बाद उनका अफेयर फैशन मॉडल आंद्रया हैविट से शुरू हुआ। माना जाता है कि इसी दौरान आंद्रेया ने एक बेटे को जन्म दिया था। हालांकि इसके तुरंत बाद कांबली ने आंद्रेया से शादी भी कर ली थी। उनके इस बेटे का नाम जीजस क्रिस्टियानो है।

 

18 जनवरी 1971 में मुंबई में जन्मे विनोद कांबली ने 1991 में वनडे और 1993 में टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कांबली का करियर बहुत दूर नहीं जा सका। अक्टूबर 2000 के बाद उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया। 2009 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

 

अपने क्रिकेट करियर के दौरान विनोद कांबली ने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 54.20 के औसत से कुल 1084 बनाए। उनका अधिकतम स्कोर 227 रन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल चार शतक और तीन अर्ध शतक बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में कांबली ने 104 मैचों की 97 पारियों में 32.59 के औसत से कुल 2477 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए। वनडे में उनका अधिकतम स्कोर 106 रन रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com