ये बीयर कंपनी दे रही है 1000 फीसदी का डिविडेंड, पाने के लिए इस डेट से पहले खरीदना होगा शेयर

एक बीयर बनाने वाली कंपनी डिविडेंड देने वाली है। यदि आप भी इस कंपनी का डिविडेंड पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है।

दरअसल कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 1 रुपये (1000%) के एफवी पर 10 रुपये का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये (केवल दस रुपये) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

यूनाइटेड ब्रुअरीज डिविडेंड 2025 की कब है रिकॉर्ड डेट
कॉर्पोरेट कार्रवाई के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। फाइलिंग के मुताबिक सालाना आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के बाद डिविडेंड पेमेंट की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। वहीं एक्स डेट 25 जुलाई 2025 है।

यूनाइटेड ब्रुअरीज डिविडेंड 2025 का कब होगा पेमेंट
फाइलिंग में कहा गया है, “…यदि शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो इसका भुगतान गुरुवार, 4 सितंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।”

यूनाइटेड ब्रुअरीज ने कब और कितना डिविडेंड दिया
यूनाइटेड ब्रुअरीज के डिविडेंड इतिहास की बात करें तो कंपनी ने 2024 में 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2023 में 7.50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया था। साल 2022 में इस बीयर बनाने वाली कंपनी ने 10.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी।

यूनाइटेड ब्रुअरीज का शेयर प्राइस
बीएसई पर शेयर 10 जुलाई को 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1957 रुपये पर ट्रेड कर रहा था

पांच साल में दिया 89.74 फीसदी का रिटर्न
यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर ने पांच साल में दिया 89.74 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में शेयर में 6.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 1 महीने में 5.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में यह 3.57% फीसदी टूट चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com