अपने ऐंड्रॉयड ऐप में गूगल का विडियो शेयरिंग प्लैफॉर्म कुछ छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. यूट्यूब ने ऐप पर पहले ही कॉमेंट्स हाइड करना शुरू कर दिया है और इसके पीछे एक खास वजह भी है. ऐसा करने के पीछे यूट्यूब का मकसद हेट-कॉमेंट्स और प्लेटफॉर्म पर फैली नेगेटिविटी को खत्म और कम करना है. एक्सडीए डिवेलपर्स की मानें तो फिलहाल यह कदम केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उठाया गया है. यूट्यूब कॉमेंट सेक्शन में भद्दे, नकारात्मक और घृणा फैलाने वाले कॉमेंट्स से यूजर्स को बचाने के लिए यूट्यूब ने यह कदम उठाया है.
ऐसा नहीं है कि यूट्यूब कॉमेंट्स को पूरी तरह हाइड कर रहा है और फिलहाल विडियो पेज पर नीचे तक स्क्रॉल करने पर छुपाए गए कॉमेंट्स भी यूजर्स देख सकते हैं. हालांकि, इस तरीके से विडियो को देखने वाले बाकी यूजर्स को ऊपर बेहतर कॉमेंट्स दिखते हैं और उन्हें पता होता है कि नीचे के हेट-कॉमेंट्स का मकसद केवल नफरत फैलाना या नकारात्मकता बढ़ाना है. दरअसल प्लैटफॉर्म का कॉमेंट्स सेक्शन विडियो देखने वालों से बेहतर फीडबैक के लिए है कि वे क्लिप के बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन हेट-कॉमेंट्स के कई मामले सामने आते रहते हैं.
यूट्यूब ने अपने ओरिजनल इंटरफेस में इससे निपटने के लिए बदलाव किए हैं और कुछ यूजर्स के लिए पूरा कॉमेंट सेक्शन ही हाइड कर दिया गया है. ऐसे यूजर्स के लिए सभी प्रतिक्रियाएं एक डेडिकेटेड ‘कॉमेंट्स’ बटन के पीछे छिपी रहेंगी, जिसपर टैप करने के बाद ही यूजर कॉमेंट्स पढ़ सकेंगे. यह डेडिकेटेड बटन विडियो टाइटल के नीचे रेग्युलर लाइक, डिसलाइक और शेयर बटन्स के साथ ही दिया जाएगा. इस बटन पर टैप करने के बाद ओवरफ्लो मेन्यू में सभी कॉमेंट्स दिखने लगेंगे, जिन्हें स्क्रॉल करके पढ़ा जा सकेगा. फिलहाल, इस लेटेस्ट अपडेट के बाद कुछ सेलेक्टेड यूजर्स ही कॉमेंट्स सेक्शन में जाकर कॉमेंट्स पढ़ेंगे, जो उन्हें पढ़ना चाहेंगे और सभी को कॉमेंट्स विडियो के नीचे नहीं दिखेंगे. महत्वपूर्ण यह है कि इस नए फीचर को केवल भारत में ही सेलेक्टेड यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है. यह फीचर स्टेबल ऐंड्रॉयड या आईओएस ऐप में कब दिया जाएगा. यूट्यूब की ओर से इस फीचर को लेकर कहा गया है कि हम कॉमेंट सेक्शन से जुड़े कुछ अलग-अलग ऑप्शंस को टेस्ट कर रहे हैं.