ऐसा बहुत कम ही होता है कि किसी क्रिकेटर को भारतीय टीम में जगह मिली हो लेकिन वो उससे ज्यादा उसके कोच से मिलने को लेकर खुश हुआ है. मुंबई के युवा बल्लेबाज सिद्धेश लाड ऐसे ही क्रिकेटर हैं, जिनका सलेक्शन इंडिया A की टीम में चार देशों के साथ होने वाली सीरीज के लिए किया गया है. लेकिन, लाड इंडिया A टीम में सलेक्ट होने से ज्यादा उस टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिलने को ज्यादा लालायित हैं.
द्रविड़ से सीखने को बेताब
दरअसल, लाड का मानना है कि उन्हें राहुल द्रविड़ से सीखने को काफी कुछ मिलेगा और यही उनकी खुशी की वजह है. लाड ने कहा ,‘‘ मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और मैं कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा सीख सकूं .’’
घरेलू क्रिकेट में सफलता का मिला रिजल्ट
लाड का मानना है कि घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छे प्रदर्शन का फल उन्हें भारत ए टीम में चयन के रूप में मिला है. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि घरेलू सत्र में मेरा जो प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए यह मौका मिलना ही चाहिये था . मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की पूरी कोशिश करूंगा .’’
29 अगस्त तक सीरीज
विजयवाड़ा में 29 अगस्त तक होने वाली सीरीज में भारत ए, आस्ट्रेलिया ए, दक्षिण अफ्रीका ए और भारत की टीम भाग ले रहे हैं.